सर्दी ने दी दस्तक, अब सावधानी की है जरूरत
मौसम के करवट बदलने से लोगों की सेहत भी बिगड़ने लगी है
Oct 26, 2023, 18:00 IST
उदयपुर, 26 अक्टूबर । चिलचिलातीधूप गर्मी भरे मौसम के बाद अब गुलाबी मौसम ने दस्तक दे दी है। हालांकि सर्दी का मौसम हेल्थी माना गया है परंतु मौसम के करवट बदलने पर जरा सी लापरवाही सेहत के लिए खतरा बन सकती है। ऐसे में सावधानी बरतने से गुलाबी मौसम का आनंद उठाया जा सकता है। उदयपुर में बुधवार को दिन का पारा 32.8 डिग्री रहा। इसमें 0.2 डिग्री बढ़त हुई। इसके बावजूद यह लगातार तीसरे दिन अक्टूबर के औसत 33.4 के मुकाबले 0.6 डिग्री नीचे रहा।
शहर में बीती रात पारा 24 घंटे में 1.3 डिग्री गिरकर 15.9 डिग्री रह गया। अक्टूबर में पहली बार न्यूनतम तापमान औसत 17.8 डिग्री से करीब 2 डिग्री नीचे आया है। इसी के साथ सबसे ठंडी रात के मामले में प्रदेश का तीसरा शहर भी रहा। मौसम के करवट बदलने से लोगों की सेहत भी बिगड़ने लगी है।