×

अक्टूबर से किन शर्तो के साथ खुलेगें स्कूल

शिक्षा मंत्रालय ने जारी किए आदेश

 

छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी।  

कोरोना काल में बंद चल रहे स्कूलों को खोलने की कवायद शुरु हो गई है। ऐसे में किन बातों का ध्यान रखा जाना है इसको लेकर शिक्षा मंत्रालय ने 15 अक्टूबर से स्कूलों के खोलने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। राज्यों और कैंद्र शासित प्रदेशों को आदेश दिए गए है कि स्वास्थय के लिए अपना स्वंय का मानक संचालन प्रकिया तैयार करनी होगी। 

शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह भी कहा है कि वह अपने प्रदेश की स्थिति देखते हुए स्वास्थय,सुरक्षा और स्वच्छता का ध्यान रखें। शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि स्कूल के लिए ऐसी व्यवस्था कि जाए कि छात्र शारीरिक और सामाजिक दूरी के साथ स्कूल आ सकें। 5 अक्टूबर को दी गई जानकारी के अनुसार स्कूलों के फिर से खोले जाने के कम से कम दो से तीन सप्ताह के भीतर कोई भी एसेसमेंट टेस्ट नही लिया जाएगा। छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी।  

स्कूल फिर से खोलने कि लिए खास बातें

  • स्कूल खुलने के दो-तीन सप्ताह तक एससमेंट टेस्ट नही लेना होगा। 
  • स्कूलो में एनसीआरटी द्वारा तैयार वैक्लपिक एकेडेमिक कैलेंडर को लागू किया जा सकता है। 
  • स्कूलों में मीड डे मील भोजन तैयार करते समय और परोसते समय सावधानी रखनी होगी। 
  • स्कूल में कैटीन, किचन, वाशरुम, लैब, लाइबैरी,सभी जगहों पर साफ सफाई का ध्यान रखना होगा। 
  • कक्षाओं में बैठने के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। 
  • सभी छात्र-छात्राएं और स्टाफ मास्क लगाकर ही स्कूल आएंगे एवं पूरे समय इसे पहने रहेगें। 

उल्लेखनीय है की राज्यों और कैंद्र शासित प्रदेशो की सरकारें वहां के अभिभावकों से उनके बच्चों के स्कूल जाने को लेकर सहमति मांग सकती है। जो छात्र घर से पढ़ाई करना चाहते है उनको अनुमति होगी।