महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, समय पर नहीं पहुच सकी एम्बुलेंस
कल रात 3 बजे, आवरी माता स्थित कच्ची बस्ती में एक महिला मंजू मेघवाल ने मेडिकल सुविधा समय पर न उपलब्ध होने के कारण सडक पर बच्चे को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार मंजू को सात माह का गर्भ था, कल रात प्रसव पीड़ा होने पर महिला के पति ने जननी एक्सप्रेस 104 पर फोन […]
कल रात 3 बजे, आवरी माता स्थित कच्ची बस्ती में एक महिला मंजू मेघवाल ने मेडिकल सुविधा समय पर न उपलब्ध होने के कारण सडक पर बच्चे को जन्म दिया।
जानकारी के अनुसार मंजू को सात माह का गर्भ था, कल रात प्रसव पीड़ा होने पर महिला के पति ने जननी एक्सप्रेस 104 पर फोन किया परन्तु जननी एक्सप्रेस सेवा वालो ने आधे घंटे में आने का आश्वासन दिया। बहुत देर तक महिला का दर्द बढ़ता देख, मंजू का पति ओटो लाने गया। महिला भी अपने पति के साथ ही निकल चलने लगी की कुछ ही दूरी मंजू का दर्द बढ़ गया, पास की कॉलोनी की महिलाओं ने गली में ही मंजू के इर्द-गिर्द घेरा बना लिया जहा मंजू ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने के बाद पति ने मंजू को ऍम. बी. हास्पिटल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
जिला कलेक्टर विकास भाले से बात करने पर उन्होंने कहा कि – “मुझे इस तरह की कोई सूचना नही मिली है और मैंने सी.ऍम.एच्.ओ डॉ. आर. ऍन. बेरवा से जांच करके रिपोर्ट मांगी है”।
चिकित्सा विभाग के सी.ऍम.एच्.ओ डॉक्टर आर.एन बैरवा से पूछने पर कहा “मुझे इस की बात की जानकारी नहीं है, और 104 सेवा ग्रामीण क्षेत्रो के लिए है”।