{"vars":{"id": "74416:2859"}}

करवां चौथ पर नारी शक्ति का सम्मान

स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित उमरड़ा स्थित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन में करवाचौथ के अवसर पर आज छात्राओं एंव अध्यापिकाओं के लिए मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्थान की सचिव श्रीमती ईना राजक एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती आशा राजक थी।

 

स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित उमरड़ा स्थित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन में करवाचौथ के अवसर पर आज छात्राओं एंव अध्यापिकाओं के लिए मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्थान की सचिव श्रीमती ईना राजक एवं विशिष्ट अतिथि आशा राजक थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक सुभाष राजक ने कहा कि नारी शक्ति ने अपने त्याग और बलिदान से सदैव देश के समाज कल्याण में महत्ती भूमिका निभाई है।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती वत्सला पाड़लिया ने कार्यक्रम का विवरण देते हुए बताया कि करवां चौथ के अवसर पर छात्राओं एंव अध्यापिकाओं की राजस्थानी एवं अरेबियन थीम पर मेहन्दी प्रतियोगिता आयेाजित की जिसमें चार सोसायटी की छात्राओं एंव अध्यापिकाओं ने हिस्सा लिया। राजस्थानी वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: चन्दा बडग़ोता, अर्चना बसेर, पल्लवी पाटीदार अरेबियन वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: प्रियंका सेन, करिश्मा गामोठ, प्रगति शर्मा विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका सेन एवं चमेली मीणा ने किया।