×

जरूरतमंदो तक खाना पंहुचाने में महिलायें भी कर रही सहयोग

 
वैश्विक महामारी कोरोना संकट के कारण लॉक डाउन में ज़रूरतमंदो को विभिन्न संस्थाओ द्वारा खाने का वितरण जारी है।

उदयपुर 22 अप्रैल 2020। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के कारण लॉक डाउन में ज़रूरतमंदो को विभिन्न संस्थाओ द्वारा खाने का वितरण जारी है।
 

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ जिनालय समिति

हिरण मगरी से. 4 स्थित श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ जिनालय समिति द्वारा हिरणमगरी व अन्य क्षेत्र में बढ़ रही मांग के अनुरूप भोजन पैकेट की संख्या में बढ़ोतरी में सहयोग करने में महिलायें भी अब आगे आ रही है। गुणवत्तायुक्त भोजन के चलते समिति द्वारा उपलब्ध करायी जा रही पैकेट की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। आज 230 से अधिक लोगों को भोजन के पैकेट तैयार कर भिजवाये गये। 

इस कार्य में समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि जरूरतमंदो के लिये भोजन तैयार करने में घर की महिलाये भी अब आगे आ रही है। इससे भोजन की गुणवत्ता में और बढ़ोतरी हो रही है। 

उन्होंने बताया कि समिति द्वारा एकलिंगपुरा चौराहा, बिलीया गांव, बलीचा, भुवाणा हाईवे पर जरूरतमंदो तक भोजन पंहुचाया जा रहा है। इस कार्य में मंत्री अशोक नागौरी, गौतम गांधी, मनीष डूंगरवाल, पंचम जैन, मनीष डूगंरवाल, भावेश गांधी, उषा मेहता सहित अन्य समिति सदस्यों का सहयोग मिल रहा है।  

2330 फूड पैकेट का हुआ,ग्रामीण विधायक व सामर ने किया अवलोकन 

उदयपुर जिला वैश्य फैडरेशन ने आज विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदो व दिहाड़ी मजदूरों के लिये दोनों समय के फूड पैकेट के रूप में 2330 फूड पैकेट का वितरण किया। संगठन द्वारा किये जा रहे कार्य का ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व भाजपा नेता प्रमोद सामर ने अवलोकन कर भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।

फैडरेशन के जिलाध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि सुबह के खाने के रूप में 1130 पैकेट नगर निगम, माछला मगरा व बलीचा कच्ची बस्ती, बेदला खुर्द पंचायत, थुर पंचायत, भैंसड़ा कला पंचायत, बड़गांव पंचायत, हकधर गांव, शोभागपुरा रोड़,सदस्यो द्वारा अलग अलग स्थानों पर चौकीदार व पुलिस कर्मियों को तथा शाम के भोजन के रूप में 1200 पैकेट नगर निगम, माछला मगरा, बलीचा  बस्ती, शोभागपुरा, हकधर देबारी,प्रतापनगर में तथा 140 सदस्यों द्वारा अलग अलग जगह चौकीदार व पुलिस कर्मियों को प्रदान किये। अब तक फेडरेशन द्वारा 67340 फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है।