महिलाओं ने मनाया उत्सव
इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आज रोटरी बजाज भवन में विभिन्न प्रकार के उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनायें।
Feb 15, 2020, 21:33 IST
उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आज रोटरी बजाज भवन में विभिन्न प्रकार के उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनायें।
क्लब अध्यक्ष रेखा भाणावत ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने मौज मस्ती की। कार्यक्रम में आयोजित बैठक में निर्णय लिया कि क्लब अनाथ बच्चों को प्लास्टिक टिफिन के बजाय अब स्टील के टिफिन देने का निर्णय लिया।
क्लब ने रीटा बापना, रीटा महाजन, शीला तलेसरा, देविका सिंघवी, अनुपम खमेसरा की ओर से फतहसागर पर मार्बल की बेंचे लगाने का निर्णय लिया। महिलाओं के लिये खेलों का आयोजन किया गया।