महिलाओं ने एक माह में 500 कम्बलों का किया वितरण
उदयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन व माहेश्वरी महिला गौरव
उदयपुर। उदयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन व माहेश्वरी महिला गौरव के साथ एक माह तक चले कम्बल वितरण कार्यक्रम में जरूरतमंदो को 500 कम्बलों का वितरण किया गया। सारे खुर्द गांव की विभिन्न भागलों, गोतलाई, दाणा कर्मावती बगावतो में जा कर महिला-पुरूष को कम्बल एवं बच्चों को राहत सामग्री प्रदान की।
महिला गौरव की आशा नरानीवाल ने बताया कि सभी को दैनदिनी कार्यो में काम आने वाले उत्पाद साबुन, मोजे, खाद्य सामग्री,तेल आदि सामग्री अल्पाहार में बिस्किट तिल के लड्डू समोसे केले टॉफी आदि वितरित किए गए। मंजू गांधी ने बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 125 बच्चें लाभान्वित हुए। बाल संस्कार शाला में बच्चों को गायत्री मंत्र जाप हिंदी में अर्थ ध्यान महामृत्युंजय मंत्र गुरु के प्रति निष्ठा( प्रेरणास्पद) कहानी योगासन संकीर्तन हिंदी महीनों के नाम शांति पाठ आदि करवाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पूर्व कोषाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या गट्टानी, प्रदेश संगठन मंत्री सरिता न्याति, निवर्तमान जिला अध्यक्ष कविता बल्दवा, जिला अध्यक्ष मंजू गांधी, जिला सचिव रेखा असावा, महिला गौरव अध्यक्ष आशा नरायणीवाल, रेखा काबरा, नीमा देवपुरा मौजूद थी।