×

लखावली में महिला किसानों का किया सम्मान

काशी फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय महिला किसान दिवस मनाया

 

उदयपुर 15 अक्टूबर 2021। राष्ट्रीय महिला किसान दिवस शुक्रवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर के ग्रामीण मदद काशी फाउंडेशन के तत्वावधान में लखावली में आयोजित एक समारोह में महिला किसानों का सम्मान किया गया।

फाउंडेशन की संस्थापिका सरोज पटेल ने बताया कि समाज में अपनी स्वस्फूर्त भूमिका निभाने के लिए महिला किसानों को उपरना, हार, माला एवं सुहाग की सबसे पवित्र निशानी चुड़िया पहना कर सम्मान किया गया।

इस मौके पर सह संस्थापक शिवम पटेल ने कहा कि किसान महिला खेती में उतनी ही मेहनत करती है जितना कि एक पुरूष किसान करता है। किन्हीं मामलों में तो वे पुरुषों से भी कंही ज्यादा काम करती है। ऐसे में उनका सम्मान नारी शक्ति और कृषक समाज का सम्मान है।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जो महिला को जो सम्मान अपनी काबिलियत व मेहनत के आधार पर मिल नही पाता है, ऐसे में फाउंडेशन महिला किसानों की हौसला अफजाई के लिए आगे आया है तो यह सराहनीय कदम है। कार्यक्रम में डॉक्टर दिग्विजयसिंह राठौड़, रश्मि आमेटा, चन्द्रकला पटेल, रतन राजपूत आदि मौजूद रहे।