महिलाओं ने किया कोरोना वाॅरीयर्स के रूप में चिकित्सकों का किया का सम्मान
उदयपुर। उदयपुर वूमन चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा आज कोरोना वाॅरीयर्स के रूप में चिकित्सा कर्मियों का सम्मान किया गया।
अध्यक्ष रीटा महाजन ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस मेडिकल आफिसर डॉ. अक्षय व्यास, डिस्ट्रिक्ट लोजिस्टिक आफिसर डॉ अंकित जैन, डॉ विकास मीणा, डॉ महिपाल सिंह आदि कोरोना योद्धाओं का सोशल डिस्टेन्सिग की पालना करते हुए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चेम्बर की अध्यक्ष रीटा महाजन ने स्मृति चिन्ह, सचिव डॉ नीता मेहता ने प्रशस्ति पत्र, डॉ ममता धुप्पिया एवं डॉ अंजु गिरि ने उपरणा द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सचिव डॉ नीता मेहता ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि देश में व्यापक लाकडाउन के चलते चिकित्सकों द्वारा की गई निःस्वार्थ सेवा सभी के लिये प्रेरणास्पद है।