×

महिलायें घर बैठ के ई-गोल्ड व एसआईपी में अपनी छोटी बचत को निवेश करें

इनरव्हील क्लब ने 'कैसे करें महिलाएं अपनी छोटी-छोटी बचत का निवेश' पर एक वेबिनार

 

कोरोनाकाल में महिलाओं के लिये घर बैठे अपनी छोटी-छोटी बचत का निवेश करने बहुत सुनहरा अवसर है।

उदयपुर 2 जुलाई 2021। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आज सेलिब्रेशन माॅल के पीछे स्थित भैरव बाग में "कैसे करें महिलाएं अपनी छोटी-छोटी बचत का निवेश" नामक विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सीए आयुश पगारिया थे।

इस अवसर पर पगारिया ने कहा कि कोरोनाकाल में महिलाओं के लिये घर बैठे अपनी छोटी-छोटी बचत का निवेश करने बहुत सुनहरा अवसर है। महिलायें अपनी छोटी-छोटी बचत को ई-गोल्ड व एसआईपी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान पावर ऑफ कंपाउंडिंग में निवेश कर अपनी 1 -2 ग्राम सोने की बचत को 10-20  ग्राम सोने में बदल कर अपनी बचत को बड़ा बना कसती है।

क्लब अध्यक्ष रश्मि पगारिया ने बताया कि इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए निर्मल जी कुणावत, सीए सतीश जैन, सीए आयुष पगारिया, सीए श्वेता पगारिया, सीए सिद्धार्थ सिंघवी, सीए अपेक्षा सिंघी को सम्मानित किया गया।

क्लब की सचिव श्रीमती चंद्रकला कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इनरव्हील प्रार्थना की प्रस्तुति निराली जैन एवं बबला जैन ने दी।

कार्यक्रम में सीए निर्मल कुणावत ने बताया कि 1 जुलाई 1949 को संसद के एक कानून से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया आईसीएआई अस्तित्व में आया व चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करवाने की मान्यता मिली क्योंकि 1 जुलाई को ही इस संगठन की स्थापना हुई इसलिए प्रतिवर्ष साल 1 जुलाई को ही सीए डे मनाया जाता है। यही एक ऐसा कोर्स है जिसमें कोई आरक्षण नहीं होता इस क्षेत्र में मान सम्मान भी भरपूर मिलता है।

कार्यक्रम में पूर्वाध्यक्ष शीला तलेसरा, आशा कुनावत, आशा तलेसरा, कमला जैन निराली जैन उपाध्यक्षा मंजू बोर्दिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन आशा कुनावत ने किया तथा आभार सचिव चंद्रकला कोठारी ने दिया।