{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हाथो में डांडिया नही यहां महिलाओ ने तलवार से खेला गरबा नृत्य 

मावली के मातेश्वरी नवयुवक मंडल का गरबा महोत्सव
 

उदयपुर 10 अक्टूबर 2024। जिले के मावली उपखंड मुख्यालय के पुराने बस स्टेंड पर चल रहे मातेश्वरी नवयुवक मंडल की और से शारदीय नवरात्रि के सातवे दिवस पर हर बार गरबा पांडलों में भक्ति के अलग अलग रंग देखने को मिलता है। 

लेकिन इस बार नारी शक्ति का भी एक खास रंग देखने को मिला। जहां युवतियों ने गरबा के दौरान डंडे की जगह तलवारे लेकर गरबा नृत्य किया। इस नृत्य को देखकर हर कोई दंग रह गया। 

युवतियों ने कहा कि तलवार घुमाना हमारा उद्देश्य नहीं बल्कि ये संदेश देना है की महिलाएं भी किसी से कम नहीं होती।