रक्षाबंधन पर महिलाएं कर सकेंगी फ्री में सफर, प्री बुकिंग से करवाएं टिकट बुक
मुफ्त यात्रा का लाभ केवल राजस्थान की टेरिटरी (सीमा) में ही
मुफ्त यात्रा का लाभ 21 अगस्त रात 12 बजे से मिलना शुरू होगा, जो 22 अगस्त की रात 11:59 बजे तक
रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं और बालिकाओं के लिए राजस्थान परिवहन निगम (राजस्थान रोडवेज) ने मुफ्त में सफर करवाने की घोषणा की है। इसमें इस बार सबसे अच्छी बात यह होगी कि महिलाओं को टिकट लेने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा। राजस्थान परिवहन निगम ने कोरोना महामारी को देखते हुए भीड़ न हो इस बात का ख्याल रखते हुए महिलाओं के लिए अभी से टिकटों की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।
महिलाए आज ही राखी के दिन यात्रा करने की टिकट बुक करवा सकती है। आपको बता दे कि इस सुविधा का लाभ केवल रोडवेज की सामान्य और एक्सप्रेस बसों में ही मिलेगा। एसी और वॉल्वो बसों में यात्रा के लिए चार्ज देना होगा। मुफ्त यात्रा का लाभ केवल राजस्थान की टेरिटरी (सीमा) में ही मिलेगा। राजस्थान से बाहर जाने पर पैसे देने होंगे। इसी के साथ मुफ्त यात्रा का लाभ 21 अगस्त रात 12 बजे से मिलना शुरू होगा, जो 22 अगस्त की रात 11:59 बजे तक मिलेगा