{"vars":{"id": "74416:2859"}}

वंडर सीमेंट में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का आयोजन

वंडर सीमेंट लिमिटेड की भट्टकोटड़ी लाईम स्टॉन माईन्स पर भारतीय खान ब्यूरो (अजमेर) के तत्वावधान में मनाये जा रहे 28 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में खान निरीक्षण दल द्वारा वंडर सीमेंट लिमिटेड की खदान का निरीक्षण किया गया।

 

वंडर सीमेंट लिमिटेड की भट्टकोटड़ी लाईम स्टॉन माईन्स पर भारतीय खान ब्यूरो (अजमेर) के तत्वावधान में मनाये जा रहे 28 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में खान निरीक्षण दल द्वारा वंडर सीमेंट लिमिटेड की खदान का निरीक्षण किया गया।

वंडर सीमेंट लिमिटेड के माईन्स प्रमुख एम. के. बोकाडिय़ा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कम्पनी के अध्यक्ष, वर्क्स एस. एम. जोशी ने निरक्षण दल को खान पर्यावरण के साथ-साथ खनिज दोहन के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथां खनिज एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया। महा प्रबन्धक (माईन्स) अशोक आचार्य ने खदान में चल रहे संरक्षण कार्यों को जानकारी दी। निरीक्षण दल के सदस्यों ने वंडर सीमेंट द्वारा खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के प्रति किये गये कार्यों की सराहना की।