×

गीतांजली के नर्सिंग छात्रों ने मनाया विश्व हृदय दिवस  

गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग के बीएससी ओर जीएनएम् के नर्सिंग छात्रों ने मनाया विश्व हृदय दिवस

 

उदयपुर 29 सितंबर 2021। गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग के बीएससी ओर जीएनएम् के नर्सिंग छात्रों ने विश्व हृदय  दिवस 2021 थीम “यूज़ हार्ट टू कनेक्ट एव्री हार्ट” के उपलक्ष्य में मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग डिपार्टमेंट द्वारा रैली एवं हृदय स्वाथ्य शिक्षा का आयोजन किया गया। 

रैली का शुभारंभ डीन डॉ. संध्या घई, नर्सिंग कॉलेज के द्वारा किया गया । रैली में डॉ. योगेश्वर पूरी गोस्वामी, प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज आकाश चावड़ा, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग विभाग प्रमुख और कमलेश मेनारिया एवं अन्य विभागों के प्रमुख एवं शिक्षक उपस्थित थे । रैली में छात्रों द्वारा हृदय को स्वस्थ रखने सम्बंधित नारे बोले गए एवं गीतांजली हॉस्पिटल के हृदय विभाग में मरीजो को हृदय स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी प्रदान कि गई ।