गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह में किया वेबिनार
विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जिसका थीम “मेंटल हेल्थ केयर फॉर आल : लेट्स मेक इट रियलिटी”
बी.एस.सी. नर्सिंग के छात्रों ने पोस्टर कम्पटीशन का किया आयोजन
गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जिसका थीम “मेंटल हेल्थ केयर फॉर आल : लेट्स मेक इट रियलिटी” था। मेन्टल हेल्थ नर्सिंग डिपार्टमेंट द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जिसमें 07-10-2021 को जी एन एम् के छात्र छात्राओं ने जी एम् सी एच के साथ मिल कर पोस्टर कम्पटीशन का आयोजन किया। दिनांक 08-10-2021 को बी.एस.सी. नर्सिंग के छात्रों ने पोस्टर कम्पटीशन का आयोजन किया और साथ ही रैली का आयोजन किया गया जिसमे जी एन एम् एवं बी एस सी नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। रैली का शुभारंभ डॉ. संध्या घई, डीन, नर्सिंग कॉलेज के द्वारा किया गया। जिसमे उन्होंने मेंटल हेल्थ डे के बारे में छात्र छात्राओं को बताया।
दिनांक 10-10-2021 को नेशनल लेवल वेबिनार का आयोजन किया जिसका विषय “मेन्टल हेल्थ एक्रॉस द लाइफ स्पेन था। वेबिनार कि अध्यक्ष डॉ. संध्या घई, डीन, नर्सिंग कॉलेज ने मानसिक दिवस, इम्पोर्टेंस ऑफ़ मेंटल हेल्थ ड्यूरिंग डिफरेंट स्टेजस ऑफ़ लाइफ एवं आयुर्वेदिक सिद्धांत का मेंटल हेल्थ में महत्व के बारे में अवगत करवाया एवं मॉडरेटर डॉ. योगेश्वर पूरी गोस्वामी, प्रिंसिपल, नर्सिंग ने भी मानसिक दिवस के बारे में बताया एवं मुख्य वक्ता डॉक्टर अचला गायकवाड़, एसोसिएट प्रोफेसर, हिमालयन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, देहरादून ने मेंटल हेल्थ केयर कि आवश्यकता जीवन के विभिन्न अवस्थाओं में उप्योगीता समझाई। वेबिनार में 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पुरे सप्ताह का आयोजन मेंटल हेल्थ डिपार्टमेंट के शिक्षक जयेश पाटीदार, महिमा पैट्रिक एवं प्रद्युमन सिंह के द्वारा किया गया।