विश्व फोटोग्राफी दिवस: 13 अगस्त से 15 सितम्बर तक सिटी पेलेस में लेगेगी फोटो प्रदर्शनी
विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त 2019 के उपलक्ष्य में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से सिटी पैलेस, उदयपुर में ऐतिहासिक फोटो प्रदर्शनी दिनांक 13 अगस्त 2019 से 15 सितम्बर 2019 तक के लिए प्रदर्शित की गई है।
उदयपुर, 13 अगस्त 2019 । विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त 2019 के उपलक्ष्य में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से सिटी पैलेस, उदयपुर में ऐतिहासिक फोटो प्रदर्शनी दिनांक 13 अगस्त 2019 से 15 सितम्बर 2019 तक के लिए प्रदर्शित की गई है।
कई विशेष फोटोग्राफ पैनल्स यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए संग्रहालय के प्रमुख 9 स्थानों पर त्रिपोलिया, माणक चौक, तोरण पोल, मोती चौक, सभा शिरोमणि दरीखाना, राज्य आंगन, बाड़ी महल, मोर चौक, भण्डार चौक, अमर महल आदि स्थलों पर प्रदर्शित रहेंगी।
‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ 19 अगस्त के दिन पर्यटकों को टिकिट के साथ ही फोटोग्राफी संबंधी एक ब्रोशर भी दिया जाएगा, जिसमें फोटोग्राफी पैनल से जुड़ी समस्त जानकारियां होगी। प्रदर्शित पैनल्स के मार्फत पर्यटक उन ऐतिहासिक पलो को याद कर उस ओर आकर्षित होंगे।