{"vars":{"id": "74416:2859"}}

यमराज ने लिया वर्तमान भारत की स्थितियों का जायज़ा

‘वर्तमान भारत की स्थितियों का जायजा लिया यमराज ने’ नाट्यांश द्वारा प्रस्तुत व्यग्ंय नुक्कड़ नाटक ‘यमराज आन लिव’ का प्रस्तुतीकरण फतेहसागर की पाल पर आज शाम हुआ।

 

‘वर्तमान भारत की स्थितियों का जायजा लिया यमराज ने’  नाट्यांश द्वारा प्रस्तुत व्यग्ंय नुक्कड़ नाटक ‘यमराज आन लिव’ का प्रस्तुतीकरण फतेहसागर की पाल पर आज शाम हुआ।

इस काल्पनिक नाटक में यमराज को 100 वर्षों बाद छुट्टी मिलती हैं, और इस छुट्टी पर यम अपने असिस्टेंट चित्रगुप्त के साथ भारत भ्रमण पर आतें हैं; परन्तु भारत में व्याप्त मानव जनित भेदभाव, जातिवाद, नेतागिरी, कमिशनखोरी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और प्राकृतिक आपदाओं जैसे उत्तराखण्ड़ बाढ़ से हुयी क्षति को देख कर दु्ःखी होते हैं।

कलाकारों ने अपने अभिनय से भारत की वर्तमान स्थिति और सरकार की गैर जिम्मेदार रवैये पर तीखे व्यग्ंयो द्वारा कटाक्ष किया।

अन्त में बाढ़, बोधगया में आहत लोगों एवं अभिनेता प्राण साहब की दिवंगत् आत्मा की शान्ती के लिये 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कलाकारों में मोहक आहुजा, मुकुल तलरेजा, श्लोक पिम्पलकर, शुभम शर्मा, गुलशन कटारिया, मृदुल गमेती, वर्षा अहारी, खुशनूमा मन्सुरी, मो. रिज़वान, अश्फाक़ नूर खान पठान, अब्दुल मुबीन खान पठान ने अपने अभिनय से खुब हंसाया।

इस नाटक का लेखन अश्फाक़ नूर खान पठान एंव अब्दुल मुबीन खान पठान ने किया। निर्देशन ‘नाट्यांश’ ने किया।