×

वाईसी गुप्ता अध्यक्ष एवं मधुसूदन पालीवाल सचिव बनें

माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया, राजस्थान चेप्टर, उदयपुर
 
 
सत्र 2020-22 की नई कार्यकारिणी के चुनाव

उदयपुर 29 सितंबर 2020। माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया, राजस्थान चेप्टर, उदयपुर की वुर्चअल आयोजित हुई वार्षिक साधारण सभा बैठक में सत्र 2020-22 की नई कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें अध्यक्ष के रूप में वाई.सी.गुप्ता एवं सचिव के रूप में मधुसूदन पालीवाल चुने गये।

बैठक में इसके अलावा उपाध्यक्ष ओ.पी.सैनी, संयुक्त सचिव डाॅ.एस.सी.जैन, कोषाध्यक्ष एम.के.मेहता, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में एन.के. कोठारी, ए. एम.अन्सारी, राजीव वर्मा, पी.के.माहेश्वरी व आर.सी.पुरोहित चुने गये।