{"vars":{"id": "74416:2859"}}

शहर के युवा फोटोग्राफर ने किया सन्नी लियोन के साथ बैंकोंक में वीडियो शूट

उदयपुर के एक युवा फोटोग्राफर सिने स्पेक्ट्रम के कुणाल चुघ ने फिल्म अभिनेत्री सन्नी लियोन के साथ बैंकोंक में वीडियो शूट कर शहर का नाम फोटोग्राफी क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने में सफलता हासिल की।

 

उदयपुर के एक युवा फोटोग्राफर सिने स्पेक्ट्रम के कुणाल चुघ ने फिल्म अभिनेत्री सन्नी लियोन के साथ बैंकोंक में वीडियो शूट कर शहर का नाम फोटोग्राफी क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने में सफलता हासिल की।

कुणाल चुघ ने बताया कि उन्हें यह अवसर पर मुबंई की विज्ञापन एजेन्सी प्रचार कम्यूनिकेशन के जरिये मिला जिसमें कम्पनी के राजेश जैन व राकेश जैन ने देश के बेहतरीन फोटोग्राफर्स मेें से उन्हें चुना। इस अवसर पर कुणाल ने अपना जन्मदिन भी सन्नी लियोन के साथ वीडियोशूट के दौरान मनाया। उन्होंने बताया कि लेकसिटी के लिये यह गर्व की बात है कि उदयपुर मे भी ऐसे प्रोफेशनल्स फोटोग्राफर्स है जिन्हें मौका मिलने पर वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने सपनों को एक नयी उड़ान दे सकते है।