×

जिला परिषद सीईओ सहित अन्य अधिकारियों ने किया नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण

कार्यस्थल पर पाई गयी सामान्य कमियों के संबंध में मेट, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम विकास अधिकारी एवं संबंधित विकास अधिकारी को कमियाँ दूर कर पालना भिजवाने के निर्देश दिये गये।
 
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी ने पंचायत समिति भीण्डर की ग्राम पंचायत बरोडिया एवं रूण्डेडा तथा पंचायत समिति मावली की ग्राम पंचायत ढुंढिया एवं इन्टाली में किया निरिक्षण 

उदयपुर, 19 जून 2020। जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले की सभी पंचायत समितियों में महानरेगा योजना अन्तर्गत चल रहे कार्यों का विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियेां द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी ने पंचायत समिति भीण्डर की ग्राम पंचायत बरोडिया एवं रूण्डेडा तथा पंचायत समिति मावली की ग्राम पंचायत ढुंढिया एवं इन्टाली में योजनान्तर्गत चल रहे नाडी गहरी करना, चरागाह विकास कार्य, मॉडल तालाब, नाडी निर्माण, बांध मरम्मत कार्य एवं तलाई सुदृढ़ीकरण आदि कार्यों का निरीक्षण किया, यहां प्रगतिरत कार्य संतोषजनक पाये गये। 

ग्राम पंचायत ढुंढिया एवं ईन्टाली में कार्यस्थल पर पाई गयी सामान्य कमियों के संबंध में शास्ति लगाने तथा पाई गई कमियों को दूर कर पालना रिपोर्ट भिजवाने हेतु संबंधित ग्राम विकास अधिकारी एवं विकास अधिकारी को निर्देश दिये। कार्यस्थल पर मेडिकल किट एवं साइन बोर्ड सामान्यतया पाये गये, वहीं छाया व पानी की व्यवस्था सहित कोविड-19 से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना व मास्क का उपयोग किया जा रहा था।

दूसरी ओर जिला परिषद एसीईओ आर.के.अग्रवाल ने पंचायत समिति बडगांव की ग्राम पंचायत ढिकली एवं बेदला में योजनान्तर्गत चल रहे आदि कार्यों का औचक निरीक्षण किया तथा ढिकली में तालाब गहरीकरण कार्य में सामान्य कमियाँ पाई जाने पर मेट को हटाने के निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में वन विभाग के डीसीएफ अजय चित्तौड़ा ने पंचायत समिति सायरा, डीसीएफ सुपोंग शषी ने पंचायत समिति लसाडिया, डीसीएफ अजित ऊचोई ने पंचायत समिति फलासिया की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के अधि.अभियंता के.सी.जैन ने पंचायत समिति जयसमंद, अधि.अभियंता विनीत शर्मा ने पंचायत समिति भीण्डर, लोक निर्माण विभाग के अधी.अभियंता अशोक शर्मा ने पंचायत समिति सलूम्बर, अधि.अभियंता भानु दायमा ने पंचायत समिति सेमारी, अधि.अभियंता आर.एन.मीणा ने पंचायत समिति सराडा, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक भारद्वाज ने पंचायत समिति झल्लारा में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मनरेगा के अधिशाषी अभियंता राजेश बंसल ने पंचायत समिति गिर्वा की ग्राम पंचायत बारापाल एवं काया में कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला परिषद के वरिष्ठ लेखाधिकारी पवन कुमार शर्मा ने पंचायत समिति कुराबड़, मनरेगा लेखाधिकारी अनुज पारिक ने पंचायत समिति झाड़ोल, अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता सिराज अली बोहरा ने पंचायत समिति खेरवाड़़ा, मनरेगा के सहायक अभियंता संजय जैन ने पंचायत समिति गोगुन्दा की ग्राम पंचायतों में योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्यों के औचक निरीक्षण किये।

कार्यस्थल पर पाई गयी सामान्य कमियों के संबंध में मेट, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम विकास अधिकारी एवं संबंधित विकास अधिकारी को कमियाँ दूर कर पालना भिजवाने के निर्देश दिये गये।