×

बोहरा युथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया

 

उदयपुर 20 अक्टूबर 2022।  बोहरवाड़ी स्थित बोहरा यूथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्स्व आज बोहरावाड़ी स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान कमलनयन जी कोठारी साहब एवं विशेष अतिथि श्रीमान आबिद अदीब साहब थे। 

विद्यालय संचालक श्रीमती रजिया सनवाड़ी ने बताया की वार्षिकोत्सव के दौरान वर्ष 2021- 22 में कक्षा नर्सरी से दसवीं तक जिन विद्यार्थियों ने कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया उन्हें पारितोषिक भी प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरान एवं गायत्री मंत्र से की गई, कार्यक्रम में वंदना, कव्वाली, अंधविश्वास पर जाग्रत करने हेतु नाटक, कठपुतली डांस, स्कूल चले हम, हवा हवाई डांस, बम बम बोले डांस, गलती से मिस्टेक, घूमर नृत्य एवं नर्सरी के बच्चों द्वारा चिकन डांस प्रस्तुत किया गया। कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के सभी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विजया आमेटा ने शाला में मनाए गए अमृत महोत्सव एवं अन्य गतिविधियों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री ईशाना बानो एवं धरा साहू ने किया। 

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापकों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया एवं बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम विद्यालय संचालक श्रीमती रजिया सनवाड़ी के निर्देशन एवं सहयोग से सफल रहा।