बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
टाउन हाल के सुखाड़िया रंगमंच पर हुआ आयोजन
उदयपुर। बोहरा यूथ पब्लिक सी. सै. स्कूल, बोहरवाड़ी का वार्षिकोत्सव 21 दिसम्बर को विद्यालय की प्रशासक श्रीमती ज़ोहरा खान के निर्देशन पर सुखाड़िया रंगमंच, टाउन हॉल में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में दाउदी बोहरा जमात के अध्यक्ष इक़बाल हुसैन रस्सा वाला, सचिव फ़िरोज़ हुसैन टीन वाला,वरिष्ठ नेता आबिद हुसैन अदीब और अनेक गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही।
बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए एक्ट के माध्यम से यूवा पीढ़ी में बढ़ रही नशाखोरी शराब, ड्रग्स, सिगरेट, तम्बाकु आदि से मुक्त कराने का संदेश दिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो एस. एस. सारंगदेवोत, मुख्य अतिथि डॉ. गायत्री तिवारी तथा गेस्ट ऑफ ऑनर विनाद कुमार राय ने की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विजय आम्टे ने मेहमानों का स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका नाज़िमा अमर ने किया।