जगदीश चौक बालिका स्कूल की छात्राओं को दी करियर गाइडेंस की जानकारी
प्रश्नोत्तरी में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया
Feb 7, 2025, 19:24 IST

उदयपुर 7 फरवरी 2025 । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीश चौक में जारी करियर सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को आकाश इंस्टीट्यूट की ओर से कक्षा 9वीं से 12वीं की बालिकाओं को करियर गाइडेंस के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रुचि पारीक, आकाश इंस्टीट्यूट से असिस्टेंट डायरेक्टर रणजीत सिंह एवं ब्रांच हैड प्रवीण सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।
आकाश इंस्टीट्यूट की तरफ से आयोजित प्रश्नोत्तरी में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। करियर सप्ताह के दौरान मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय से डॉ. दीक्षा ने घरेलू आयुर्वेदिक उपचार के बारे में बताया। संचालन श्रीमती प्रीति गुर्जरगौड़ ने किया एवं आभार श्रीमती शबनम चतुर्वेदी ने जताया।