×

नन्हें राही कार्यक्रम में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

भुवाणा देवेन्द्र धाम स्थित जैनाचार्य देवेन्द्र नर्सरी स्कूल की ओर से वार्षिकोत्सव नन्हें राही कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नन्हें-नन्हें बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दे कर सभी का मन मोह लिया।

 

भुवाणा देवेन्द्र धाम स्थित जैनाचार्य देवेन्द्र नर्सरी स्कूल की ओर से वार्षिकोत्सव नन्हें राही कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नन्हें-नन्हें बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दे कर सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय की डाॅ. सुधा भण्डारी ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने क्रांतिकारी मंगल पाण्डे के जीवन पर आधारित नाटिका भी प्रस्तुत की गई। बच्चों ने अनेकता में एकता का प्रदर्शन करते हुए सभी धर्मो की प्रार्थना गणेश एंव सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। बच्चों ने विभिन्न राज्यों पंजाब, लावणी, गुजराती, राजस्थानी आदि के गीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। अंत में बच्चों ने कव्वाली की प्रस्तुति दी।

समारोह की मुख्य अतिथि जेल उप महानिरीक्षक प्रीता भार्गव तथा विशिष्ठ अतिथि मधु सरीन थी। कार्यक्रम का संचालन कमलेश ने किया। इस अवसर पर मोनिका, अंजू गोखरू, रंजना मेहता, मनीषा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया।

समारोह में बेस्ट स्टूडेन्ट कनिष्का एंव आॅल राउण्डर वैभवी रही। इन बच्चों सहित सभी को पुरूस्कृत किया गया। समारोह में ममता रांका, अनिता, ललिता, पूजा, शिखा भण्डारी सहित अनेक गणमान्य महिलायें मौजूद थी। प्रारम्भ में डाॅ.सुधा भण्डारी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं स्कूल की गतिवधियों पर प्रकाश डाला।