सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल में दशहरा पर्व मनाया गया
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक ‘दशहरा पर्व’ दिनांक 27सितम्बर,17 को सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक ‘दशहरा पर्व’ दिनांक 27सितम्बर,17 को सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में ‘दशहरा पर्व’ को मनाए जाने के कारण व उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। तदुपरान्त कक्षा पाँच के छात्रों द्वारा मनमोहक गीत एवं केंब्रिज के छात्रों द्वारा कर्णप्रिय कविता की प्रस्तुति दी गई।
विद्यालय के निर्देषक श्री हरदीप बक्षी जी ने छात्रों को सद्गुणों को अपनाकर दुर्गुणों का परित्याग करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अन्त में बुराई का प्रतीक ‘रावण’ का दहन किया गया। आप सभी को दषहरे की हार्दिक षुभकामनाएॅं ।