मदरसा चिश्तिया पब्लिक स्कूल में प्रदर्शनी 

यह प्रदर्शनी  शनिवार तक रहेगी

 
exhibition

उदयपुर 20 फ़रवरी 2025। शहर क्र मदरसा चिश्तिया पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ओर शिक्षकों ने मिलकर शिक्षण अधिगम सामग्री (T L M) की अनोखी सामग्री तैयार की ।जिसका उद्घाटन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती खुशबू शर्मा, हिदायतुल्ला, आबिद खान द्वारा किया गया।

इस प्रदर्शनी में जैविक कृषि, बूंद बूंद सिंचाई विधि, वर्षा जल संरक्षण, ज्वालामुखी, पवन चक्की, सौर ऊर्जा, जल शुद्धिकरण, जल चक्र, सूर्यग्रहण, चंद्र ग्रहण के वर्किंग मॉडल प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे।

खुशबू शर्मा ने कहा कि मदरसों में इस प्रकार की कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रशंसनीय है और विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए आवश्यक है। प्रधानाध्यापिका निशात खान ने कहा कि मदरसा समय समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करता है। यह प्रदर्शनी  शनिवार तक रहेगी। अभी तक कई विद्यार्थी इस प्रदर्शनी का लाभ ले चुके है। 

कार्यक्रम में नईम, इकबाल, सावरा, रेहाना, आरफीना, यास्मीन, डॉ कनीज फातिमा उपस्थित रहे ।