×

डीपीएस उदयपुर में गुरू पूर्णिमा पर भव्य आयोजन

दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर में दिनांक 16 जुलाई के दिन गुुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में नैतिक एवं सांस्कृतिक प्रशिक्षण संस्थान के गुणवन्तसिंह जी कोठारी, सुश्री पुष्पा पारीख तथा सुश्री रानु सिंघवी ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर अपने प्रेरणादायक वचनों से छात्र-छात्राओं को जीवन में गुरू के महत्व के बारे में सम्बोधित किया।

 

दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर में दिनांक 16 जुलाई के दिन गुुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में नैतिक एवं सांस्कृतिक प्रशिक्षण संस्थान के गुणवन्तसिंह जी कोठारी, सुश्री पुष्पा पारीख तथा सुश्री रानु सिंघवी ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर अपने प्रेरणादायक वचनों से छात्र-छात्राओं को जीवन में गुरू के महत्व के बारे में सम्बोधित किया।

विद्यालय की कक्षा चार के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अपने सभी शिक्षकगणों को तिलक लगाकर गुरू-शिष्य परम्परा का पालन करते हुए मंत्रोच्चारण के साथ उनका अभिनन्दन किया। गुरू द्रोणाचार्य तथा एकलव्य की कथा पर आधारित एक लघु नाटिका तथा नृत्य की प्रस्तुति ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया एवं मुख्य अध्यापिका श्रीमती शालिनी सिंह के मार्गदर्शन में यह प्रार्थना सभा भारतीय संस्कृति व गुरू-शिष्य के संबंधोें को प्रगाढ़ करने का सार्थक प्रयास रहा।