RBSE 10th की परीक्षा आज से शुरू हुई
जिले भर में बोर्ड की परीक्षा के लिए बनाए केंद्रों पर माकूल व्यवस्था नजर आयी
Mar 7, 2024, 19:42 IST
उदयपुर 7 मार्च 2024। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा आज से शुरू हो गयी। परीक्षा के पहले अंग्रेजी का पेपर हुआ।
पहले दिन परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स ने बताया कि बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी विषय का बहुत ही सरल आया। जिससे उनको अच्छे नंबर आने की पूरी उम्मीद भी है।
पेपर खत्म होने के बाद केंद्र से बाहर आ रहे छात्र ओर छात्राओं के चेहरे खिले नजर आ रहे। जिले भर में बोर्ड की परीक्षा के लिए बनाए केंद्रों पर माकूल व्यवस्था नजर आयी है।
साथ ही नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते भी हर केंद्र पर गश्त करते रहे। छात्र ओर छात्रओ ने बताया कि अंग्रेजी का पेपर के लिए जिस तरह से मेहनत की हे उससे काफी सरल पेपर आया है।