डीपीएस, उदयपुर के स्काउट छात्र प्रतियोगिता रेली के लिए हुए रवाना
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय स्काउट व गाइड प्रतियोगिता रैली का आयोजन स्काउट/गाइड शिविर केन्द्र उदय निवास, उदयपुर में किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के 9 छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय स्काउट व गाइड प्रतियोगिता रैली का आयोजन स्काउट/गाइड शिविर केन्द्र उदय निवास, उदयपुर में किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के 9 छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए।
स्काउट मास्टर श्री विशन रेगर ने बताया कि यह प्रतियोगिता रेली 15 जनवरी से 19 जनवरी तक उदय निवास, उदयपुर पर आयोजित की जाएगी। इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता- बैण्ड, मार्चपास्ट, कलरपार्टी, शारीरिक व्यायाम, आत्मरक्षा, झांकी, पाथ निररिंग प्रोजेक्ट, सामुहिक नृत्य प्रदर्शनी, कैम्प फायर, स्वच्छता व अनुशासन, सामुहिक गीत, प्राथमिक चिकित्सा, विचित्र वेशभूषा इत्यादि प्रमुख गतिविधियों के अतिरिक्त ग्रुप व स्थानीय संघ स्तरीय गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
Download the UT Android Appfor more news and updates from Udaipur
इस अवसर पर विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन श्री गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।