{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सेंट पॉल स्कूल ने मनाया वार्षिक खेलकूद दिवस

खेल के प्रति छात्रों का उत्साह अचंभित करने वाला था।

 

उदयपुर 20 दिसंबर 2024। सेंट पॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने अपना वार्षिक खेलकूद दिवस ओलंपिक परम्परा के अनुसार मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रणधीर सिंह भीण्डर, डॉ. लोकेश भारती, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. देवप्रसाद गणावा अध्यक्ष सी.डी.ई.एस.यू. थे।

खेल दिवस की शुरूआत मार्च पास्ट द्वारा की गई जिनमें वरिष्ठ छात्र, एनसीसी एयर विंग, नेवल विंग, स्का‍उट एवं  छात्रों ने भाग लिया। स्कूल परेड का नेतृत्व  स्कूल कमांडर युवराज बेन्जा‍मिन तथा ध्वजवाहक नन्दिनी चौधरी ने किया।

स्कूल के विभिन्न हाउस के कैप्टन एवं खेल सचिव पुरंजय सिंह चौहान द्वारा मशाल प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम शुभारम्भ की घोषणा की। इस आयोजन में नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी आयु वर्ग के छात्रों द्वारा कुल 29 फाइनल प्रतियोगिताएं एवं देशभक्ति गीतों के साथ छात्रों ने योगा, एरोबिक्स‍, भाँगड़ा, घूमर जैसे पारंपरिक नृत्य से आगंतुकों का मन मोह लिया तो दूसरी ओर खेल के प्रति छात्रों का उत्साह अचंभित करने वाला था।

इस अवसर पर मुख्यर अतिथि ने कहा कि बच्चों को इस उम्र में हर खेल का मजा लेना चाहिए। उन्होंने बच्चो एवं अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने जीवन में कोई भी दायरे तय ना करें बल्कि जिन्दगी को खुलकर जिएं। 

इस आयोजन में मुख्यय संयोजक मुकेश चौहान, भंवर सिंह चौहान, गोवर्धन सिंह चौहान एवं पूनम गहलोत थे। स्कूल प्राचार्य फादर जॉर्ज के.के. ने अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल प्रबन्धक फादर मार्सेल डोडियार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।