×

चार दिन बाद मिला 1 पॉजिटिव, एक्टिव केस 5

आज 2 रिकवर हुए

 

अब तक कुल संक्रमित 74267 

उदयपुर 31 मार्च 2022। ज़िले में चार दिन बाद आज कोरोना से शहरी क्षेत्र से 1 मरीज़ संक्रमित पाया गया है। आज की रिपोर्ट में संक्रमित दर 0.41% रही जबकि चार दिनों से 0% थी। फरवरी माह में कुल 4069 संक्रमित मिले थे।  जबकि मार्च में 141 संक्रमित मिले। 

मार्च के शुरू होते ही संक्रमण दर गिरना जारी है। दिसंबर के आखरी हफ़्तों में वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा था की जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पर काबू आना शुरू होगा। आज की रिपोर्ट में 2 संक्रमित मरीजों की रिकवरी दिखाई गयी हैं और अस्पताल में अब कोई मरीज़ भर्ती नहीं है।  

नवंबर से शुरू हुए तीसरी लहर के संक्रमण में जनवरी के तीसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा संक्रमण देखने को मिला और कल और आज की रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 241 सैंपल कि रिपोर्ट आई, जिसमे से 240 मरीज़ का सैंपल नेगेटिव पाया गया।

कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 74,267 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि 73,487 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 5 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना से कुल मौत की संख्या 776 है।