×

राजस्थान में 59 नगरीय निकायों में 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे

पहले चरण में यह प्लांट राजसमन्द, चित्तौड़गढ़, प्रतागढ़, डूंगरपुर, राजसमन्द, आबू रोड, नाथद्वारा़ 57-57 बेड क्षमता के प्लांट लगाए जाएंगे। 

 

शेष रही नगरीय निकायों में 100 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए रेट कान्ट्रेक्ट के तहत एक्सप्रेस ऑफ इंट्रस्ट ईओआई आज जारी कर दी गई है

राजस्थान में ऑक्सीजन हो रही किल्लत को देखते हुए नगरीय विकास आवासन स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश जारी किए है कि देश के हर राजकीय चिकित्सालय को ऑक्सीजन उत्पादन के लिए आत्मनिर्भर बनाया जाए। इसके लिए प्रदेश के 59 नगरीय निकायों (नगर विकास न्यास, नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं) में 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। 

आपको बता दे कि यह सभी ऑक्सीजन प्लांट अगले दो महीने में स्थापित कर दिए जाएंगे। पहले चरण में यह प्लांट राजसमन्द, चित्तौड़गढ़, प्रतागढ़, डूंगरपुर, राजसमन्द, आबू रोड, नाथद्वारा़ 57-57 बेड क्षमता के प्लांट लगाए जाएंगे। 

वहीं द्वितीय चरण में प्रदेश में शेष रही नगरीय निकायों में 100 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए रेट कान्ट्रेक्ट के तहत एक्सप्रेस ऑफ इंट्रस्ट ईओआई आज जारी कर दी गई है। जिसमें मंगलवार को द्वितीय चरण में शेष रहे शहरों का कार्यादेश जारी किया जाएगा।