×

10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी

उदयपुर जिले का परीक्षा परिणाम इस बार 73.17 प्रतिशत

 

राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों स्टूडेंट्स का इंतज़ार खत्म हो गया हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(RBSE) 10वीं कक्षा का परिणाम सोमवार को आज जारी किया गया। परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी कल्ला के द्वारा की गई। इस साल उदयपुर ज़िले का परीक्षा परिणाम इस बार 73.17 प्रतिशत रहा। इस साल भी लड़कियां परिणाम में लड़कों से आगे रही हैं।

रिजल्ट जारी होने के साथ ही 10वीं के छात्रों के लिए राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है। वहीं उदयपुर में इस साल 38830 छात्र 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। जिसमें छात्राओं का परीक्षा परिणाम 76.09 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 70.37 प्रतिशत रहा।