×

उदयपुर में रविवार को मिले 11 कोरोना मरीज

कुल मरीज़ो की संख्या बढ़कर 552 हुई
 
76 प्रतिशत हुई रिकवरी

उदयपुर, 31 मई 2020 ।उदयपुर जिले में रविवार रात तक प्राप्त हुई रिपोर्ट में 11 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाये गये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार को अपराह्न तक जिले के 1273 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट अनुसार 1262  व्यक्ति नेगेटिव है और 11 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। उदयपुर में अब तक कुल पॉजीटिव संख्या 550 हो चुकी है। इन कोरोना पॉजीटिव में 5 प्रवासी (2 खरका, 1 इडाणा सलूंबर, 1 कानपुर व 1 भुवाणा) 1 क्लोज कॉन्टेक्ट (हेलावाड़ी) तथा 1 सेक्टर 14, 1 ओगणा झाड़ोल व  1 स्टाफ (माइक्रोबॉयोलॉजि लेब) से है। जबकि पुलिस लाइन टेकरी से 1 कॉन्स्टेबल तथा 1 क्लोज़ कॉन्टेक्ट बड़ी होली चोखला बाजार से है। 

76 प्रतिशत हुई रिकवरी

सीएमएचओ डॉ. खराड़ी ने बताया कि अब तक मिले 550 कोरोना पॉजिटिव केस में से 419 की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है तथा अब तक 277 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस प्रकार पिछले दो-तीन दिन पूर्व रिकवरी रेट जो 30 प्रतिशत के करीब थी वह रविवार को बढ़कर 76 प्रतिशत हो चुकी है। अब 123 एक्टिव केस है, जिनका उपचार जारी है। उन्होंने कहा कि शहर के बीच संक्रमित क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा के लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूर्ण मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है और इसी वजह से कोरोना रिकवरी में तीव्र सुधार देखा गया है।

उन्होंने उदयपुरवासियों से आह्वान किया है कि कोरोना से किसी भी प्रकार से डरने व घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इसके लिए स्वयं को सतर्क रहकर एवं सरकार व प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए इससे सुरक्षित रहा जा सकता है।