×

रक्तदान शिविर में 181 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

जरूरतमंद मरीजों को मिलेगा लाभ

 

उदयपुर 24 जून 2024। फतेह स्कूल के सामने स्थित निरंजनी अखाड़ा श्री हनुमान मंदिर में परम पूज्य ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 108 श्री सुरेश गिरी जी महाराज की तृतीय पुण्यतिथि स्मरण के अवसर पर श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में रक्तदाताओं ने 181 यूनिट रक्तदान किया।

शिविर के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद महानगर मंत्री अशोक प्रजापत, अध्यक्षता बजरंग दल जिला संयोजक उदयपुर महानगर ललित लोहार एवं विशिष्ट अतिथि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महिला विंग जिला अध्यक्ष कृष्णा राठौर थी।

शिविर का शुभारंभ वर्तमान महंत श्री अमर गिरी जी महाराज जी ने रक्तदान कर किया। शिविर संयोजक राजेश तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन के लिए रक्तदाता युवा वाहिनी के रोहित जोशी,कपिल दया, रोवर लीटर सुरेश प्रजापत,राज्य सरकार द्वारा रक्तदान सेवा में सम्मानित सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थापक गोपाल विजयवर्गीय,बालाजी सेवा समिति के महेंद्र नैनावा, शंकर सनाढ्य,रामकुमार प्रजापत,सुनील पूर्बिया, भूपेंद्र भाटी, सुनील कटारा, राजश्री वर्मा,आरसीए के पीयूष चैधरी एवं उनकी टीम आदि का सहयोग रहा। शिविर में पीएमसीएच ब्लड बैंक टीम के डॉ.मुकेश मलिक, अनिल सहदेव, जुल्फिकार अली, प्रियंवदा सिंह,लवीना अग्रवाल एवं राजेंद्र सिंह में अपनी सेवाएं दी।