×

उदयपुर में 18465 बच्चों को लगी वैक्सीन 

उदयपुर वैक्सीनेशन में चौथे स्थान पर 

 

उदयपुर में आज 490 स्कूलों में 15-18 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन किया गया

राजस्थान में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन आज से शुरु हो गया है। उदयपुर में आज 490 स्कूलों में 15-18 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें 18465 बच्चों को भारत बायोटेक द्वारा निर्मित COVAXIN लगाई गई। 

उदयपुर CMHO ने बताया कि ज़िले में 15-18 उम्र के करीब 2 लाख 15 हज़ार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उदयपुर में आज 18465 बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी गई। वैक्सीनेशन में उदयपुर का चौथा स्थान रहा। 

शहर में नियमित सेशन साइट के अलावा 6 जगह वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। जिले में कुल 514 सेशन साइट बनाई गई है जिसमें हर ब्लाक के प्रत्येक सेक्टर से कम से कम 2 विद्यालयों का चयन किया गया है।