×

उदयपुर में 19 बाल वाहिनियों को किया सीज

सीज किए गए सभी वाहन उदयपुर के हैं

 

चारों ज़िलों की 1658 बाल वाहिनियों में से 459 की जांच हो चुकी, 6.49 लाख रु जुर्माना वसूला

परिवहन विभाग की ओर बाल वाहिनी जांच अभियान किया जा रहा हैं। उदयपु, राजसमंद, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में 214 वाहनों को जांचकर 81 वाहनों के चालान बनाए गए और 19 को सीज किया गया। सीज किए गए सभी वाहन उदयपुर के हैं। यहां सबसे ज्यादा 39 चालान भी बनाए गए।

आरटीओ प्रकाश सिंह राठौंड़ ने बताया कि अभियान के तहत अब तक चारों ज़िलों की 1658 बाल वाहिनियों में से 459 की जांच हो चुकी है। इनमें से 139 के चालाना बनाए गए हैं। इससे 6.49 लाख रु जुर्माना वसूला हैं।

बता दे कि जैसलमेर के फलसूंड और सीकर में पिछले दिनों स्कूल बसें दुर्घनाग्रस्त हो गई थी। इनमें 2 छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से ज्यादा छात्र घायल हो गए थे। इन बसों के पास न फिटनेस सर्टीफिकेट था, न ही परमिट ।