Banswara में सीमेंट के कट्टे गिरने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत
दानपुर थाना क्षेत्र के कदवाली गांव में हुआ हादसा
बांसवाड़ा 28 अप्रैल 2025। ज़िले के दानपुर थाना क्षेत्र के छायन बड़ी ग्राम पंचायत के कदवाली गांव में एक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एक घर में नव-निर्माण कार्य के दौरान रखे गए सीमेंट के कट्टे अचानक बच्चों पर गिर पड़े, जिससे खेल रहे दोनों बच्चे कट्टों के नीचे दब गए।
हादसे में 9 वर्षीय विक्रम और 5 वर्षीय शीतल गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में दोनों बच्चों को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मौके पर पहुंची दानपुर थाना पुलिस ने परिजनों की मदद से दोनों शवों को मोर्चरी में भिजवाया और घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घर में निर्माण कार्य के दौरान रखे सीमेंट के कट्टे सुरक्षित तरीके से नहीं रखे गए थे, जिससे यह हादसा हुआ। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है।