×

उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर तीन हादसे, 2 की मौत

तीन घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

 

उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर एक के बाद एक तीन हादसे हो गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई तथा 3 लोग घायल हो गए।

दरअसल नेशनल हाइवे 8 पर रात 10 बजे बकरों से भरा ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर में तीन पार्टेशन में लगभग 100 से अधिक बकरे भरे हुए थे। ट्रेलर  टीड़ी थाना क्षेत्र के पडूना के समीपवर्ती पाटिया में पलट गया जिसमें 30 बकरों की मौत हो गई। ट्रेलर के अनियंत्रित होकर पलटने के समय दूसरा ट्रक उसमें जा भिड़ा। हादसे के दौरान दोनों चालक घायल हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद खलासी को बाहर निकाल। इसके बाद तीनों लोगों को उदयपुर ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। 

वहीं अलसुबह 3 बजे पडुना में अन्नपूर्णा होटल के पास एक तेज रफ्तार से एक ट्रेलर में ट्रक घुस गया। जहां ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में चालक पप्पू सिंह पिता बाबूसिंह राजपूत निवासी भीम की मौके पर दम तोड़ दिया। टीड़ी पुलिस ने शव को निकाल करके टीड़ी स्थित CHC शिफ्ट करवाया।  इसके बाद एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ऋषभदेव निवासी भावेश जोशी ने दम तोड़ दिया। पुलिस शव को मोर्चरी रखवाया है