उदयपुर में 2 पॉजिटिव केस मिले
दिसम्बर में कुल 63 पोज़िटिव, तीसरी लहर में कुल 91
उदयपुर में अब तक कुल 56495 संक्रमित
उदयपुर 3 जनवरी 2022। उदयपुर जिले में जहाँ आज 2 कोरोना पॉजिटिव मिले वहीँ आज 2 रिकवर भी हुए है। जनवरी के तीन दिन में ही आंकड़ा दहाई के पार पहुँच गया। 3 दिन में 13 केस मिले है। जबकि परसो प्रदेश में ओमीक्रॉन वायरस से 52 संक्रमित मिले थे ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज कुल 856 सैम्पल की रिपोर्ट मिली जिसमे से 854 नेगेटिव और 2 पॉजिटिव केस मिले है। रिपोर्ट के अनूसार ज़िले में आज 2 पॉजिटिव मिलने और 2 लोगो के रिकवर होने के बाद एक्टिव केस 28 पर ठहरी हुई है। जिनमे से तीन मरीज़ अस्पताल में भर्ती है।
आज की आई सैम्पल रिपोर्ट में संक्रमण की दर 0.23% है। दिसम्बर माह में कुल 68 संक्रमित मिले थे। एक बार कोरोना फ्री होने के बाद नवंबर 3 से अब तक 90 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमे शहरी क्षेत्र के 77 मरीज हैं और ग्रामीण इलाकों के 13 संक्रमित रहे। इस दरमियान 90 पोज़िटिव में से 61 मरीज़ ठीक हुए हैं और एक की मौत हो चुकी है ।
आज इन क्षेत्रो से पाए गए पॉजिटिव
लेकेण्ड होटल के सामने अलकापुरी उदयपुर, तथा एक ग्रामीण क्षेत्र कोल्यारी झाड़ोल से संक्रमित पाए गए है। इनमे से दोनों नए केस है।
कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 56495 पॉज़िटिव पाए गए हैं, जबकि 55713 लोग ठीक हो चुके है। वर्तमान में 25 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं एवं एक्टिव केस 28 है। जबकि कोरोना से अब तक कुल 755 लोगो की मौत हो चुकी है।