×

पेपर लीक मामले के 2 फरार मास्टर माइंड पर 25-25000 हजार का इनाम घोषित  

अतिरिक्त महानिदेशकअपराध शाखाराजस्थान द्वारा की गई इनाम की घोषणा

 

41 में से 38 को भेजा न्यायायिक अभिरक्षा में,3 की रिमांड अवधि बड़ी

उदयपुर 3 जनवरी 2023। सेकंड ग्रेड शिक्षक परीक्षा के पेपर लीक मामले में फरार 02 मास्टर माइंड अभियुक्तों पर मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को अतिरिक्त महानिदेशक, अपराध शाखा, राजस्थान द्वारा 25000-25000 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है.यह घोषणा महानिदेशक पुलिस, राजस्थान उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार की गई।

गौरतलब है की अभियुक्त भूपेन्द्र सारण पुत्र पाबुराम सारण निवासी परावा तहसील चितलवाणा जिला जालोर व सुरेश ढाका पुत्र मांगीलाल विश्नोई निवासी गंगासरा पोस्ट अचलपुर सांचौर जिला जालोर हाल निवासी बी 106 नेमीनगर, वैशाली नगर, जयपुर के खिलाफ धारा 419,420,120 बी,आईपीसी एवं 3, 4, 6 ए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992, धारा 3, 6, 9 /10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर में दर्ज है।

दोनो आरोपी अपनी उपस्थिति छुपाते हुए फरार चल रहे है, दोनो वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आस-पास के जिलों एवं राज्यों में सम्भावित स्थानों पर तलाश की गई लेकिन फरार अभियुक्तों का अभी तक कोई पता नही चला है।

जानकारी के अनुसार दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले और करवाने वाले या गिरफ्तारी करवाने के लिए सही सुचना देने वाले को निर्देशानुसार प्रत्येक अभियुक्त का नगद 25000 रूपये का अलग-अलग पुरस्कार दिया जाएगा।

दूसरी ओर पुलिस द्वारा पेपर लीक मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे 41 लोगों को आज मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहाँ से 38 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया तो वही मास्टर माइंड सहित 3 आरोपियों की रिमांड अवधि को 2 दिन के लिए बड़ा दिया गया। अतिरिक्त महानिदेशक,अपराध शाखा, राजस्थान द्वारा की गई इनाम की घोषणा।