×

272 भूखंडो का मामला- अब तक 32 भूखंडो में गड़बड़ी

4 लिपिक पर होगी कार्रवाई

 

उदयपुर नगर निगम के चर्चित 272 भूखंडो पर हुए विवाद में अभी 30 योजनाओ में से 9 योजनाओ का सर्वे हुआ जिसमे 32 भूखंडो को निगम ने संदेहास्पद मान कर लीज़ निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

निगम अब मामले में फ़र्ज़ी कागज़ो से लीड डीड जारी करवाने वाले दलालो के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाएगा। नगर निगम के महापौर जी इस टांक ने गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की संदेह के घेरे में आये 4 लिपिकों के विरुद्ध अनुशासात्मक कार्रवाई की जाएगी। लेकिन यह नहीं बताया की 4 लिपिकों   ने किसके इशारे पर घोटालें को अंजाम दिया। ऐसे में कयास लगाया जा सकता है की 272 भूखंडो के घोटालें में रसूखदार और बड़े अफसरों को बचाया जा रहा है। 

यहाँ पाई गई गड़बड़ियां 

हिरणमगरी सेक्टर 3, 4, 5, 6, 8, 11, 13 और प्रतापनगर योजना तथा सेन्ट्रल एरिया योजना की जांच की गई। यूआईटी की इन योजनाओं में कुल 6959 प्रविष्टियों में से 3551 पत्रावलियां ही हस्तांतरित हुई है। जिन भूखंडो की पत्रावलियां स्थानांतरित नहीं हुई, उनमे से 32 संदेहास्पद मिली। कथित 32 में से 9 पत्रावलियां 2004 के बाद यूआईटी के विभिन्न पत्रों के माध्यम से निगम की मिली। शेष 23 में से 16 में लीज़ डीड/नामांतरण जारी किये गए। 7 में कई लीज़ डीड जारी होने से संदेह के घेरे में है। इनमे से 10 पत्रावलियों में यूआईटी से राशि जमा होने का सत्यापन नहीं पाया गया है।