×

नहीं थम रहा संक्रमण; आज 29 पॉजिटिव 

अगस्त के पहले चार दिन में ही 90 मरीज़ संक्रमित पाए गए - आज संक्रमण दर 3.40%

 
जुलाई में 318 मरीज़ संक्रमित थे 

उदयपुर 4 अगस्त 2022 । जिले में मानसून के साथ साथ पिछले कुछ दिनों में COVID संक्रमण के आंकड़ों में भी उछाल आया है, वह रुकने का नाम नहीं ले रहा। पिछले चार दिन में 90  मरीज़ पॉजिटिव मिल चुके है। आज की रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव मिले है जबकि 16 मरीज़ रिकवर हुए है। पिछले 158 दिनों में एक दिन में सबसे यादा मरीज़ आज पाए गए। उदयपुर में 26 फरवरी को 31 मरीज़ पाए गए थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामणिया ने बताया की बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बुधवार को स्वस्थ्य मंत्रालय द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे समस्त जिलों में सैंपलिंग बढाने के और बाकी प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। कारण पूछे जाने पर बताया गया की यह कोरोना की चौथी वेव के दस्तक हो सकती हैं।

उल्लेखनीय है की जुलाई माह में अब तक कुल 318 मरीज़ मिल चुके है। जिनमे से 234 शहरी क्षेत्र से 84 ग्रामीण क्षेत्र से मिले है। जून माह में 118 कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिनमे से 100 मरीज़ शहरी क्षेत्र से तथा 18 मरीज़ ग्रामीण क्षेत्र से संक्रमित पाए गए है।। वहीँ गत मई माह में 38 मरीज मिल चुके थे। 1 जून के बाद पहली बार कल एक मरीज़ अस्पताल में भर्ती किया गया है, बाकि सब मरीज़ होम आइसोलेशन में है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामणिया ने बताया की आज 852 लोगो की सैंपलिंग रिपोर्ट पाई गई जिनमे से 823 नेगेटिव और 29 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे 19 मरीज़ शहरी क्षेत्र से पाए गए है तथा 10 मरीज़ ग्रामीण क्षेत्र से पाए गए। आज की रिपोर्ट में 19 नए मरीज़ है, 8 क्लोज़ कांटेक्ट हैं और 2 कोरोना वारियर्स हैं। एक्टिव केस की संख्या 135 है जबकि अस्पताल में 1 मरीज़ भर्ती है।