हज यात्रा की दूसरी क़िस्त 13 मार्च तक जमा करवा सकते है
पूर्व में यह तारीख 10 मार्च तक थी
Mar 11, 2024, 12:05 IST
उदयपुर 11 मार्च 2024। इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की दूसरी क़िस्त 1 लाख 70 हज़ार (प्रति व्यक्ति) जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 मार्च से बढाकर 13 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई।
जिला हज कमिटी के ट्रेनर मोहम्मद अयूब डायर ने बताया कि 13 मार्च 2024 तक दूसरी क़िस्त जमा नहीं करवाने पर रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जा सकता है। अतः हज पर जाने वाले यात्री 13 मार्च 2024 (बैंक में नकद जमा करवाने के अंतिम समय) से पूर्व दूसरी क़िस्त की रकम जमा करवा कर अनावश्यक परेशानी से बच सकते है।
उल्लेखनीय इस बार हज यात्रा के लिए उदयपुर ज़िले से 100 लोगो ने आवेदन किया है।