{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

ऋषभदेव थाना पुलिस की कार्रवाई 

 

उदयपुर 18 जनवरी 2025। ज़िले के ऋषभदेव थाना पुलिस ने 14 जनवरी 2025 को हुए एक गंभीर हमले के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला किया था। 

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपी करण उर्फ करूण, निलेश और अमृतलाल को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी हथियारों से लैस होकर घर में घुसे और परिवार के सदस्यों पर हमला किया, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पुलिस ने घटनास्थल से प्राप्त सूचना और तकनीकी सहयोग के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।