×

कोरोना अपडेट 12 दिसंबर 2021 - आज 3 पॉजिटिव

दिसंबर में अब तक कुल 23

 

कुल संक्रमितों की संख्या अब तक 56442

उदयपुर 12 दिसंबर 2021। जिले में कोरोना धीरे धीरे पुनः पैर पसारता नज़र आ रहा है। नवंबर माह के अंत तक 14 पॉजिटिव मिले थे। वहीँ दिसंबर माह में अब तक 23 कोरोना संक्रमित मिले है ।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज रविवार को 1470 लोगो की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1467 नेगेटिव है और 3 पॉजिटिव केस पाए गए है।

आज के रिपोर्ट में पाए गए पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र के 3 पॉजिटिव में से 1 नया केस तथा 2 कोरोना वारियर्स पॉजिटिव पाया गया है।   

इन क्षेत्रो से मिले संक्रमित 

कपिल विहार बेड़वास, यूआईटी कॉलोनी प्रतापनगर, महाराणा प्रताप कॉलोनी सेक्टर 13 उदयपुर से संक्रमित पाए गए है। 

इस प्रकार अब कुल पॉजिटिव की संख्या 56442 है जबकि 55668 लोग ठीक हो चुके है। अभी 20 मरीज़ होम आइसोलेशन में नहीं है जबकि एक्टिव केस की संख्या 20 है। वहीँ कोरोना से अब तक 754 लोगो की मौत हो चुकी है।