उदयपुर में आज शुक्रवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मिले
उदयपुर में अब तक कुल पॉजीटिव संख्या 598
कुल कोरोना पॉजिटिव 598 है। इनमे से 559 ठीक हो चुके है जबकि 526 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कुल एक्टिव केस 35 है।
रिकवरी रेट 93.47 %
उदयपुर 12 जून 2020 । उदयपुर जिले में आज शुक्रवार तक प्राप्त हुई रिपोर्ट में 3 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शुक्रवार को जिले के 416 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट अनुसार 414 व्यक्ति नेगेटिव है। 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि 1 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट जयपुर से प्राप्त हुई।
आज पॉजिटिव पाए गए लोगो में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती 1 मरीज़ की रिपोर्ट जयपुर से प्राप्त रिपोर्ट हुई, जो की वर्मा कॉलोनी सेक्टर 9, सवीना निवासी है वहीँ उदयपुर में जांच के रिपोर्ट में 2 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए है, जिनमे से 1 होली चौक सलूम्बर तथा 1 GBH अस्पताल के फार्मासिस्ट निवासी ईसवाल बड़गांव निवासी पॉजिटिव मिले है।
इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव 598 है। इनमे से 559 ठीक हो चुके है जबकि 526 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुल एक्टिव केस 35 है। जबकि रिकवरी रेट 93.47% है।