तेज़ रफ़्तार ने ली 3 चचेरे भाइयों की जान

बावलवाड़ा में तेज़ रफ़्तार एसयूवी ने बाइक को मारी टक्कर 

 
accident

उदयपुर 30 दिसंबर 2021। जिले के बावलवाड़ा क्षेत्र में एक तेज़ रफ़्तार एसयूवी कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों की घायल होने के बाद डूंगरपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीँ दुर्घटना के बाद कार चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़ फरार हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के सारोली गांव के निवासी 24 वर्षीय उमेश लट्ठा, 23 वर्षीय कुलदीप लट्ठा और 24 वर्षीय सुनील लट्ठा की बाइक से अपने गांव से खेरवाड़ा जा रहे थे की सारोली गांव के पास सामने की ओर से आई तेज रफ्तार एसयूवी कार ने टक्कर मार दी। जिससे तीनो घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है की तीनो युवक आपस में चचेरे भाई है एवं गुजरात के अहमदाबाद शहर में कर्यरत है।