{"vars":{"id": "74416:2859"}}

भीलवाड़ा में बारिश बनी आफत, तीन लोगों की मौत

एक की तलाश अब भी जारी

 

भीलवाड़ा 3 जुलाई 2025। ज़िले में मानसून की बारिश ने कहर बरपा दिया है। बुधवार को हुई तेज बारिश से तीन अलग-अलग स्थानों पर हादसे हुए, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अधेड़ व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है।

पहली घटना काछोला थाना क्षेत्र की है, जहां ककरोलिया घाटी मार्ग पर चोहली के पास बनी पुलिया पर करीब 3 फीट ऊपर तक पानी बह रहा था। इसी दौरान माइंस मजदूर शंकर (55) पिता प्रताप भील, काम से लौटते समय पानी के बहाव में बह गया। शंकर कुछ समय तक बबूल की टहनी पकड़कर बहाव से बचता रहा, लेकिन समय पर मदद नहीं मिलने के कारण तेज धार में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा, लेकिन 15 घंटे बीत जाने के बाद भी शंकर का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

दूसरी घटना शास्त्री नगर क्षेत्र की है, जहां नगर निगम के सफाईकर्मी शिवचरण गौरण की तेज बहाव वाले नाले में गिरने से मौत हो गई। बताया गया कि बुधवार देर रात वह नाला पार कर रहा था, तभी बह गया। एसडीआरएफ टीम ने गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उसकी बॉडी बरसाती नाले से बरामद की, जो नाले में अटकी हुई थी। शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है।

तीसरी घटना बड़लियास थाना सर्कल के बरूंदनी गांव में हुई, जहां किसान गोपाल (45), निवासी भवना खेत से घर लौटते वक्त तेज बहाव में बह गया। खेत से लौटते समय वह बस स्टैंड के पास पानी के तेज बहाव में फिसलकर तालाब में चला गया। ग्रामीणों ने देर शाम उसकी तलाश की और शव को बरामद कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ज़िले में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और प्रशासन लगातार अलर्ट पर है। लोगों से अपील की गई है कि तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का पालन करें।