×

लगातार कोरोना का वार आज 312 पॉज़िटिव मिले, 854 एक्टिव

अस्पताल में बढ़ने लगी मरीज़ो की संख्या 23 मरीज़ अस्पताल में भर्ती

 
  • उदयपुर में अब तक कुल 57347 संक्रमित

  • तीसरी लहर में अब तक उदयपुर में 942 संक्रमित

उदयपुर 9 जनवरी 2022 उदयपुर ज़िले में अब कोरोना से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। कल 225 कोरोना पॉज़िटिव मिले थे जबकि आज 312 कोरोना पॉजिटिव मिले, जो कि तीसरी लहर में उदयपुर का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पूर्व 1 जून 2021 में 107 पॉजिटिव मिले थे। पिछले हफ्ते संक्रमित सैम्पल में से 2 ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मिले। आज 6 लोगो की रिकवरी हुई है।

नवंबर से शुरू हुए तीसरी लहर के संक्रमण मे अब तक नवंबर माह में केवल 14 संक्रमित मिले थे, वहीँ दिसम्बर में 63 संक्रमित मिले। जनवरी के 9 दिन में ही यह आंकड़ा 865 पर पहुँच गया। तीसरी लहर में उदयपुर में अब तक 865 संक्रमित मिले हैं। आज की रिपोर्ट के अनुसार सैंपलिंग के मुकाबले संक्रमण दर बढ़कर 11.69% हो गई है जबकि कल यह 9.55% था । 26 मई के बाद यह सबसे ज्यादा संक्रमण दर है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज कुल 2667 सैम्पल की रिपोर्ट मिली जिसमे से 2355 नेगेटिव और 312 पॉजिटिव केस मिले है। रिपोर्ट के अनूसार ज़िले में आज 312 पॉजिटिव मिलने और 6 रिकवर होने के बाद एक्टिव केस बढ़कर 854 हो गए हैं, जिनमें 23 रोगी अस्पताल में भर्ती है।

आज की रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र से 253 पॉजिटिव मिले है जिनमे से 33 कोरोना वारियर्स, 175 नए केस, 43 क्लोज कांटेक्ट और 2 प्रवासी है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 59 पॉजिटिव मिले है जिनमे 11 कोरोना वारियर्स, 41 नए केस, 7 क्लोज कांटेक्ट है। इस प्रकार कुल 312 पॉजिटिव में से 216 नए केस, 44 कोरोना वारियर्स, 2 प्रवासी और 50 क्लोज कांटेक्ट है। आज की रिपोर्ट में पाए संक्रमितों में से नारायण सेवा संस्थान के 6 बच्चे भी शामिल है। 

कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 57347 पॉज़िटिव पाए गए हैं, जबकि 55739 लोग ठीक हो चुके है। वर्तमान में 831 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं जबकि 23 अस्पताल में भर्ती है । एक्टिव केस 854 है। उदयपुर में कोरोना से अब तक कुल 755 लोगो की मौत हो चुकी है।